कोलकाता में आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन के दौरान पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि जिस दिन उनकी बेटी की मृत्यु हुई, उस दिन कोलकाता पुलिस डीसी नॉर्थ ने उन्हें उनके आवास पर पैसे ऑफर किए थे. पीड़िता के माता-पिता ने यह नहीं बताया कि पुलिस की तरफ से उन्हें इन पैसों की पेशकश क्यों की गई थी.
वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को जो दावा किया वो इसके ठीक विपरीत है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पीड़िता के माता-पिता यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें रिश्वत देने की बात गलत है और पुलिस की ओर से उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया.
टीएमसी ने जारी किया वीडियो
टीएमसी ने प्रेस कान्फ्रेंस में आरजी कर पीड़िता के माता-पिता का एक वीडियो जारी किया, जिसमें वे बता रहे हैं कि पुलिस द्वारा उन्हें पैसे देने की बात गलत है. ध्यान रहे कि यह वीडियो अगस्त का था. वहीं बुधवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान, पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि जिस दिन उनकी बेटी की मृत्यु हुई, उस दिन कोलकाता पुलिस डीसी नॉर्थ ने उन्हें उनके आवास पर पैसे की पेशकश की थी. माता-पिता को यह नहीं पता था कि पैसे की पेशकश क्यों की गई.
पीड़िता के पिता ने लगाया आरोप
पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कोलकाता पुलिस ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार करवाकर मामले को दबाने की कोशिश की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले के सामने आने के बाद हमें रिश्वत देने की कोशिश की थी.
उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस शुरुआत से ही इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी. हमें बेटी का शव तक देखने नहीं दिया गया और घंटों पुलिस स्टेशन में इंतजार कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद हमें शव सौंपा गया. इसी बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें रिश्वत देने की कोशिश की लेकिन हमने इससे इनकार कर दिया.