scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: साइकिल के टायर में सोने के बिस्कुट छिपाकर युवक कर रहा था तस्करी, BSF ने पकड़ा

मालदा जिले में बीएसएफ ने साइकिल के टायर में छिपाए गए सात सोने के बिस्कुट जब्त किए. इनकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है. कार्रवाई के दौरान संदिग्ध तस्कर मौके से भाग निकला. बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि एमएस पुर सीमा चौकी क्षेत्र से सोना तस्करी की कोशिश हो सकती है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
बीएसएफ ने सोने के बिस्कुट पकड़े (Photo: Representational)
बीएसएफ ने सोने के बिस्कुट पकड़े (Photo: Representational)

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीमा सुरक्षा बल ने एक बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया. बीएसएफ की 119 बटालियन के जवानों ने भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चल रहे एक अभियान के दौरान एक साइकिल के टायर में छिपे सात सोने के बिस्कुट बरामद किए. सोने का कुल वजन 816.41 ग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 2 लाख रुपये से अधिक बताई गई है. हालांकि मौके पर मौजूद तस्कर भागने में सफल रहा.

यह कार्रवाई 26 नवंबर 2025 को उस समय हुई जब बीएसएफ को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि एम एस पुर बॉर्डर आउट पोस्ट क्षेत्र से एक स्थानीय व्यक्ति सोना तस्करी की कोशिश कर सकता है. सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के जवानों ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी और आसपास के मार्गों पर विशेष ध्यान दिया.

भारत- बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा तस्करी

दोपहर करीब 2 बजकर 56 मिनट पर एक संदिग्ध व्यक्ति साइकिल लेकर सीमा की तरफ बढ़ता दिखाई दिया. जवानों ने उसे रोक लिया और साइकिल की जांच शुरू की. जांच के दौरान साइकिल के आगे वाले टायर में असामान्य सूजन और कठोरता महसूस हुई. जवानों को टायर पर शक हुआ और उन्होंने उसकी बारीकी से जांच शुरू कर दी.

इसी दौरान मौका देखते ही संदिग्ध व्यक्ति साइकिल छोड़कर घनी आबादी वाले क्षेत्र की ओर भाग गया. बीएसएफ ने तुरंत इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आया.

Advertisement

बीएसएफ को खुफिया सूत्रों से मिली थी जानकारी

बाद में टायर को खोलने पर उसके अंदर से सात सोने के बिस्कुट मिले. बीएसएफ ने बरामद सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया है. सुरक्षा बल का कहना है कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.

बीएसएफ की इस कार्रवाई से फिर स्पष्ट हो गया है कि तस्कर किस तरह छोटे और असामान्य तरीकों से सोना सीमा पार ले जाने की कोशिश करते हैं. जवानों की सतर्कता से एक बड़ी तस्करी को रोका जा सका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement