scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में BSF की बड़ी कार्रवाई, चप्पलों में छिपाकर एक करोड़ का सोना ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

बंगाल में बीएसफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना की तस्करी करने वाले दो शख्स को दबोचा है. तस्कर चप्पल में सोना छीपा कर ले जा रहे थे. जब्त सोने का कुल वजन 1 किलोग्राम से ज्यादा है, जिसकी कीमत 1,05,75,187 रुपये आंकी गई है.

Advertisement
X
चप्पलों में छिपाकर सोना ले जा रहे तस्कर BSF के हत्थे चढ़े (Photo: ITG)
चप्पलों में छिपाकर सोना ले जा रहे तस्कर BSF के हत्थे चढ़े (Photo: ITG)

BSF apprehends two gold smuggler: पश्चिम बंगाल में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 11वीं बटालियन के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों को बड़ी सफलता मिली है. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) विजयमठ से जवानों ने दो भारतीय सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों चप्पल में सोने के टुकड़े को छुपाकर तस्करी कर रहे थे. गुप्त और पुख्ता जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई. 

बीएसफ ने बताया है कि ये दोनों तस्कर करिमपुर से कृष्णानगर बस से जा रहे थे, जब ये पकड़े गए. उनके पास से एक करोड़ के अधिक मूल्य के सोना मिले हैं. 

4 अगस्त को बीएसफ के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर अवैध सेना लेकर जा रहे हैं. ये जानकारी मिलते ही बीएसफ के जवान सतर्क हो गए और तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. 

सुबह करीब 10 बजे महिषबथान इलाके में जवानों ने संदिग्ध बस को देखा और बस नंबर से पुष्टि करने के बाद तुरंत पीछा कर बस को रोक लिया. पहले से मिली पहचान के आधार पर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया. तलाशी में उनकी चप्पलों में छुपाए गए 7 टुकड़े सोने के और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका में नौकरी का लालच, डंकी रूट और पैसों की लूट... झारखंड में बड़े अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं और मज़दूरी का काम किया करते थे. तस्करों ने बताया कि उन्हें ये सोना जंगल में किसी शख्स ने दिया था और उसे ये सोना बस स्टैंड पर किसी को देना था. इसके बदले उन्हें कुछ पैसे मिलते. लेकिन, कृष्णानगर बस स्टैंड पर पहुंचने से पहले उन्हें दबोच लिया दया. 

जब्त सोने का कुल वजन 1030.720 ग्राम है, जिसकी कीमत 1,05,75,187 रुपये आंकी गई है. दोनों तस्करों को जब्त सोना और मोबाइल फोन के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement