scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: फंदे से लटकता मिला BJP नेता का शव, रस्सी से बंधे थे दोनों हाथ

पश्चिम बंगाल के आरामबाग के गोघाट में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का हाथ बंधा लटकता शव घर के बालकनी में मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल परिजनों ने बीजेपी नेता की हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
फंदे से लटकता मिला BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का शव
फंदे से लटकता मिला BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का शव

पश्चिम बंगाल के आरामबाग के गोघाट में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का हाथ बंधा लटकता शव घर के बालकनी में मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों ने बीजेपी नेता की हत्या करके शव को लटकाने का आरोप लगाया है. 

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ बंधा लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना हुगली ज़िले के गोघाट के सानबंदी इलाके में हुई. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता का नाम शेख बकीबुल्ला है. वे गोघाट के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे. शनिवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उन्होंने शेख को घर की बालकनी से लटकता हुआ पाया. यहां तक ​​कि उनके दोनों हाथ भी रस्सी से बंधे हुए थे.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में तैनात BSF जवान की ड्यूटी के दौरान सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या की

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परिवार के लोगों ने दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की गई है. उन्होंने यहां तक ​​दावा किया कि यह एक राजनीतिक हत्या है. घटना की खबर मिलने के बाद गोघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में जब पार्टी के उच्च नेतृत्व मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने शव को बरामद किया.

Advertisement

मामले में परिवार के लोगों समेत बीजेपी नेतृत्व ने घटना की उचित जांच की मांग की है. पुलिस ने बताया कि एक बीजेपी नेता का शव लटकता हुआ पाया गया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement