scorecardresearch
 

बंगाल में पुलिस ने रोकी रामनवमी की रैली, बीजेपी नेता के साथ हुई तीखी बहस

रैली जब केशतोपुर के पास पहुंची, तो पुलिस ने उसे VIP रोड के जरिए सॉल्ट लेक में प्रवेश करने से रोक दिया. इस दौरान लॉकेट चटर्जी की पुलिसकर्मियों से तीखी बहस भी हुई. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ये कोई राजनीतिक रैली नहीं है, यह एक धार्मिक आयोजन है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन से शुरू हुई रामनवमी रैली को लेकर रविवार को बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और पुलिस के बीच टकराव हो गया. लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि उनकी अगुवाई में निकाली जा रही रैली को पुलिस ने रोक दिया, जिससे रैली का मार्ग बदलना पड़ा.

पीटीआई के मुताबिक रैली जब केशतोपुर के पास पहुंची, तो पुलिस ने उसे VIP रोड के जरिए सॉल्ट लेक में प्रवेश करने से रोक दिया. इस दौरान लॉकेट चटर्जी की पुलिसकर्मियों से तीखी बहस भी हुई. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ये कोई राजनीतिक रैली नहीं है, यह एक धार्मिक आयोजन है. जिसमें लोग स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं. जब इस रैली के पास सभी जरूरी अनुमतियां हैं, तो इसे रोका कैसे जा सकता है?

हालांकि विवाद बढ़ने से बचाने के लिए लॉकेट चटर्जी ने रैली को वैकल्पिक मार्ग से आगे बढ़ने का निर्देश दिया. रैली की शुरुआत में लॉकेट चटर्जी राम मंदिर, न्यू टाउन से एक दोपहिया वाहन पर सवार होकर निकली थीं. रैली में बीजेपी नेता अर्जुन सिंह भी शामिल हुए. इस रैली को दुमदुम स्थित हनुमान मंदिर में समाप्त होना था. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल के एलओपी और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी रामनवमी के जुलूस में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में हिंदू नहीं बंटेंगे. भगवा लहर है. सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के सोनाचूरा गांव में एक राम मंदिर की नींव रखी. जहां 2007 के भूमि आंदोलन की शुरुआत हुई थी. उन्होंने इसे शांति और संस्कृति की मिसाल बताया.

बीजेपी नेताओं ने रामनवमी को हिंदू एकता का प्रतीक बताया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार त्योहारों पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है. वहीं, टीएमसी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह त्योहारों के नाम पर ध्रुवीकरण कर रही है. उधर, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता में राम मंदिर दर्शन के बाद लोगों का शांतिपूर्ण उत्सव के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य सरकार, राजनीतिक दलों और राजभवन के संयुक्त प्रयास से यह शांति संभव हो सकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement