दिल्ली के कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें 55 वर्षीय महिला अनीता देवी की मौत हो गई, जबकि 21 साल का युवक रोहित कुमार घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि दोनों को तुरंत डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां अनीता देवी को मृत घोषित कर दिया गया.
हादसे की जानकारी जगतपुरी थाने को अस्पताल से मिली. पुलिस की एक टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जबकि दूसरी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस ने मौके पर दो वाहन बरामद किए. एक वाहन मृतक का था और दूसरा आरोपी की कार, जिससे टक्कर हुई थी. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय हरषित के रूप में हुई है, जो करोल बाग का रहने वाला है.
सड़क हादस में महिला की मौत, एक युवक घायल
पुलिस ने आरोपी की कार की जांच की तो उसमें से 28 बीयर केन, 10 बीयर की बोतलें और 2 व्हिस्की की बोतलें मिलीं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं और दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं.
पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरप्तार किया
फिलहाल घायल रोहित कुमार का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.