यूपी पुलिस के लिए अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता को तलाश करना चुनौती बन गया है. पता चला है कि वो अपने सीए के संपर्क में है और लगातार अतीक की जायदाद को ठिकाने लगा रही है. कई जायदाद वो अपने नाम करा चुकी है. उसके कई सीए तक पुलिस पहुंच चुकी है. शाइस्ता काफी शातिर है. उसने अपने सारेे फोन बंद कर लिये है. बार बार ठिकाने बदल रही है.