एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को 9 साल पहले D-कंपनी फिरौती के केस में फंसाना चाहती थी. बाबा सिद्दीकी को फिरौती के केस में फंसाने के लिए साल 2015 में दुबई के व्यापारी ने यूपी एटीएस से शिकायत की थी. वो मामला क्या था और कैसे D गैंग ने गुर्गे को भेजकर बाबा सिद्दीकी के लिए साजिश रची थी? बता रहे है केस की जांच करने वाले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा देखिए VIDEO