यूपी में बहराइच के गांव में भेड़िये ने 14 लोगों के बीच सो रहे बच्चे पर हमला कर दिया. घायल बच्चे की मां ने बताया कि भेड़िये ने बच्चे की गर्दन पीछे से पकड़ ली थी. इसके बाद बच्चे और भेड़िये में संघर्ष हुआ, दोनों अपनी तरफ जोर लगा रहे थे. फिर शोर मचाने पर भेड़िया भाग गया.