यूपी में बिजली विभाग अब रात को कॉल करके लोगों की नींद खराब करेगा.दरअसल, यूपी में बिजली विभाग सालों से घाटे में चल रहा है. ऐसे में विभाग में एक करोड़ से ज़्यादा बकाए वाले 8000 ग्राहकों के नम्बरों की लिस्ट बनाया है. सारे डिस्कॉम्स पर बने कॉल सेंटर से रात को बड़े बकायेदारों को कॉल सेंटर कॉल करके रोज़ याद दिलाएगा कि आप पर बिजली विभाग का बकाया है.