उत्तर प्रदेश के बागपत में महाभारत कालीन स्थल पर दावे की लड़ाई में 54 साल बाद अदालत का फैसला आया है. अदलात ने ये जगह अब हिंदू पक्ष को सौंप दी है. कोर्ट ने पाया कि बरनावा स्थित जिस जगह को कब्रिस्तान बताया जा रहा था, वह जगह महाभारत कालीन लाक्षागृह है. देखें वीडियो.