यूपी के मैनपुरी के रहने वाले दिव्यांग सूरज तिवारी ने UPSC परिक्षा में अपना परचम लहरा दिया है. ट्रेन हादसे में सूरज ने अपने दोनों पैर और एक हाथ को गवां दिया था. इसके बावजूद सूरज ने हिम्मत नहीं हारी और UPSC परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल कर ली. जानें सूरज की पूरी कहानी, सुधीर चौधरी की जुबानी.