मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में रविवार तक भीषण गर्मी का अनुमान लगाया है. झांसी में शनिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने से सड़कें सुनसान हो गईं, वहीं वाराणसी में ज़िला स्वास्थ्य अधिकारियों ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों से निपटने के लिए अस्पतालों में 10 बिस्तर आरक्षित किए हैं और ओआरएस की व्यवस्था की है.