यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मतदाता सूची के एसआईआर चरण के बाद कुल 2 करोड़ 89 लाख वोटरों के नाम हटाए गए हैं. राज्य में अब 12 करोड़ 55 लाख से ज्यादा वोटर हैं. रिवीजन के दौरान 46 लाख मृत वोटर भी पाए गए. लगभग 15 करोड़ के मतदान विवरण में से 81 प्रतिशत लोगों ने हस्ताक्षर कर सूची को वापस किया जबकि 18 प्रतिशत ने नहीं किया.