उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमलपुर रोडवेज डिपो में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा एक परिवार के साथ की गई दबंगई का मामला सामने आया है. बस की मामूली साइड लगने पर रोडवेज कर्मचारियों ने एक कार सवार पिता और उसके दो बेटों को डिपो के अंदर घसीटकर गेट बंद कर दिया और लाठी-घूंसे व लातों से बुरी तरह पिटाई की. यह घटना थाना फतेहपुर क्षेत्र की है.