माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अबान एक शादी समारोह के दौरान दबंग और आत्मविश्वासी अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड से सुनाई दे रहे धमकी भरे डायलॉग 'हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते' ने इस वीडियो को विवादित बना दिया है. इस विवाद के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.