उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जेसीबी पर सवार होकर रील बनाने की सनक में एक शख्स को 20,000 रुपये का चालान भरना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही का है. वीडियो में एक शख्स पीले रंग की जेसीबी पर चढ़ा है और उसके बीच से रेत से लदे ट्रैक्टर के साथ एक अन्य शख्स पार कर रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वित्तीय कार्रवाई की.