भारतीय रेल को निशाना बनने की साजिश को लेकर आतंकी फरहतुल्ला वॉरी का वीडियो संदेश सामने आया है. गौरी ने भारत में आतंक के स्लीपर सेलों को उकसाया कि वे एक्टिव हो जाएं और भारतीय रेल को अपना निशाना बनाएं. यह संदेश टेलीग्राम पर जारी किया गया था. देखें आतंकी गौरी ने क्या कहा था?