उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में टेराकोटा मिट्टी के दीये और सजावटी सामान बनाने वाले शिल्पकार इन दिनों दिवाली के लिए बहुत व्यस्त हैं. जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार निकट आ रहा है, इन शिल्पकारों के माल की मांग में भी इज़ाफ़ा हो रहा है. इन शिल्पकारों का कहना है कि इस बार सिर्फ आस-पास के क्षेत्रों से नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी उनके टेराकोटा दीयों और सजावटी सामान के ऑर्डर मिल रहे हैं.