नोएडा के एक स्कूल में 4 सितंबर को छठी कक्षा की एक छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. इस घटना को 19 दिन बीत चुके हैं, लेकिन छात्रा के परिजन अभी भी मौत के सही कारण को लेकर आशंका में हैं. परिजनों का कहना है कि मौत बीमारी से नहीं, बल्कि किसी और वजह से हुई है. स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छात्रा अचानक बीमार हुई और उसकी मौत हो गई.