प्रयागराज माघ मेले का वसंत पंचमी स्नान पर्व सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा को कड़ा किया गया है. करीब दस हज़ार सुरक्षाकर्मी पूरे मेले में तैनात किए गए हैं ताकि प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित रूप से स्नान कर सके. इस रणनीति से भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.