उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में करीब 450 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है. इस रिपोर्ट में 24 नवंबर को हुई हिंसा के साथ-साथ संभल के इतिहास में हुए दंगों का भी विस्तृत विवरण है. रिपोर्ट में डेमोग्राफी बदलाव का जिक्र है, जिसमें बताया गया है कि कभी 45% हिंदू आबादी घटकर आज 15-20 प्रतिशत रह गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'दंगों और तुष्टिकरण की राजनीति ने डेमोग्राफी बदल दी.' इस खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी तकरार तेज हो गई है. देखें.