संभल में जामा मस्जिद का नाम बदलकर जुमा मस्जिद किए जाने की तैयारी चल रही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने जुमा मस्जिद नाम से नया बोर्ड तैयार किया है, जो फिलहाल सत्यव्रत चौकी में रखा गया है. ASI का दावा है कि उनके दस्तावेजों में मस्जिद का नाम जुमा मस्जिद ही है और शाही जामा मस्जिद नाम कैसे और किसने दिया, यह जांच का विषय है.