उत्तर प्रदेश बीजेपी को उपचुनाव में वह बड़ी जीत मिली जिसकी उसे जरूरत थी. लोकसभा चुनाव के कुछ महीने बाद ही बीजेपी ने 9 में से 7 उपचुनाव जीतकर हताशा से बाहर निकलने का संकेत दिया है. खास बात यह है कि इनमें से 4 सीटें (करहल, कुंदरकी, कटहरी, सीसामऊ) बहुत कठिन मानी जाती थीं, जिन्हें बीजेपी ने दशकों बाद जीता है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं.