हजारों छात्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शन करने सड़क पर आए. पुलिस ने लाठीचार्ज करके भगा दिया. ये छात्र यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ के परीक्षार्थी हैं. जिनकी परीक्षा अगले महीने होनी है. अब तक ये एग्जाम एक दिन में हो जाती थी. अबकी बार यूपी लोकसेवा आयोग ने इसे दो दो दिन में कराने की बात कही. परीक्षार्थी आशंकित हैं. आशंका ये है कि दो दिन परीक्षाएं होगी तो नंबर को नॉर्मलाइज करने का फॉर्मूला अन्याय ना कर दे.