पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद परिवार को न्योता दिया है. पीएम यहां रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है.
PM Modi has invited the Nishad family of Ayodhya to attend the Pran-Pratishtha program. PM reached Ravindra Manjhi's house here and invited him to attend the program on 22 January.