पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी गई. शुभम की पत्नी ईशान्या, जो हमले के समय उनके साथ थीं, ने बताया कि आतंकियों ने धर्म पूछकर उनके पति के सिर में गोली मार दी. उन्होंने कहा, "उसने गोली साइड में रख के उससे पूछा हिंदू है की मुसलमान है... मैंने कहा हिंदू... मार दिया". देखिए.