संजय यादव और अखिलेश यादव के बीच यूपी के मुस्लिम वोटों का मुद्दा गहराता जा रहा है. मुसलमानों के नेतृत्व के एजेंडे को मजबूत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार और महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय में अपनी पकड़ तेज कर दी है. क्या अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में ओवैसी मुस्लिम मतदाताओं को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक होंगे? इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी की रणनीतिक बैठक हाल ही में हुई है, जहां AIMIM को लेकर विभिन्न मत सामने आये हैं.