सीएम योगी ने कानपुर में ₹47,600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर न्याय का एक अटूट संकल्प है." इन परियोजनाओं में कानपुर मेट्रो के दूसरे फेज का लोकार्पण और पांच थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन सम्मिलित है. ये पावर प्लांट पनकी, घाटमपुर, एटा, ओबरा और खुर्जा में स्थित हैं. देखें...