scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे CM योगी, मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे CM योगी, मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे. उन्होंने श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना की और भगवान कृष्ण की आरती उतारी. इस दौरान उन्होंने बच्चों को खीर भी खिलाई. मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों की गुलामी के प्रतीक समाप्त हुए और भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और विंध्यवासिनी धाम का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिस तरह अयोध्या में गुलामी का अंश मिटाया गया, उसी तरह मथुरा में भी गुलामी का अंश मिटाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'अयोध्या में हमने गुलामी का अंश मिटा दिया, उसी तरह मथुरा में गुलामी का अंश मिटाया जाएगा।' इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्म संस्थान के सचिव कपिल शर्मा और मंत्रिमंडल के सदस्य भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करने और पुष्प वर्षा करने का भी कार्यक्रम रखा.

Advertisement
Advertisement