ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस पुलिस की लिए एक पहेली बना हुआ है. निक्की के पति विपिन समेत चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. मगर मौत की मिस्ट्री अभी भी सुलझी नहीं है. पुलिस ने निक्की के बेटे और उसकी बहन कंचन से अलग अलग पूछताछ की है. इन दोनों से पूछताछ में पुलिस को क्या मिला? इस कहानी को जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.