महाकुंभ में एक तरफ जहां जब रोज नया रिकॉर्ड डुबकी लगाते आस्थावान श्रद्धालुओं का बन रहा है, तब कुंभ में हुई भगद़ड़ को लेकर समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के बजट सत्र में घेरना शुरु कर दिया है. नैतिकता का अस्थि कलश लेकर एसपी विधायक ने प्रदर्शन किया. पोस्टर के साथ प्रदर्शन हुआ. अखिलेश भी सरकार पर हमलावर दिखे.