लखनऊ एअरपोर्ट से उड़ान भरने के दौरान एक इंडिगो विमान रनवे से आगे नहीं बढ़ पाया था. इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव सहित कुल 151 यात्री सवार थे. बताया गया है कि पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए रनवे समाप्त होने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर विमान को रोक दिया था.