धर्मांतरण के रैकेट का मास्टरमाइंड महाराष्ट्र के रायगढ़ से गिरफ्तार हुआ है. यूपी और महाराष्ट्र पुलिस के साझा ऑपरेशन में शाहनवाज को अलीबाग के एक लॉज से गिरफ्तार किया गया. इस बीच जिस लॉज में शाहनवाज छुपा था उसका सीसीटीवी सामने आया है. शाहनवाज दो लोगों के साथ लॉज के भीतर जाता दिख रहा है.
In Ghaziabad, the conversion through online games racket was busted. The police had arrested mastermind Shahnawaj from a lounge of Alibagh. Now a CCTV footage has surfaced. Watch