उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में आगामी दो दिनों तक अत्यंत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित है, जिससे ट्रैफिक और सामान्य जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं. 16 दिसंबर 2025 को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.