scorecardresearch
 
Advertisement

इलाज के नाम पर मजाक! डॉक्टर ने बच्चे की आंख में लगी चोट पर लगा दी फेविक्विक

इलाज के नाम पर मजाक! डॉक्टर ने बच्चे की आंख में लगी चोट पर लगा दी फेविक्विक

मेरठ में एक बच्चे के साथ हुए डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. ढाई साल के बच्चे मनराज सिंह के चोटिल घाव को डॉक्टर ने टांके लगाने की बजाय फाइबर क्विक से चिपका दिया. बच्चे को दर्द होता रहा लेकिन डॉक्टर ने इसे सामान्य घबराहट बताया. बाद में दूसरे अस्पताल में सही उपचार तक मामला खुला. माँ इरविन कौर का यह अनुभव दिखाता है कि कैसे अस्पतालों में कुछ चिकित्सक सही उपचार के बजाय अनप्रोफेशनल तरीके अपनाते हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement