झांसी के कुम्हरिया गांव में एक बुजुर्ग महिला सुशीला का कत्ल हो गया. डकैती का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की जांच में एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ. पुलिस ने जब तफ्तीश के पन्ने पलटे तो पता चला कि घर की छोटी बहू पूजा ने ही अपनी सास सुशीला का कत्ल करवाया था.