उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है. जांच में सामने आया है कि इस सिंडिकेट के तार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों आईएसआईएस और लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा के अलावा गोवा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान के 11 ठिकानों पर छापा मारकर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.