उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा दावा किया है कि महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. उन्होंने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है, जहां 25 करोड़ की आबादी है और अब तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर स्नान कर चुके हैं. योगी ने दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित किया और कहा कि 26 फरवरी तक यह सिलसिला जारी रहेगा.