दलित युवक अमन गौतम के परिवार से मिलने पहुंचे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने योगी सरकार, सपा और बसपा पर निशाना साधा बोले, "यहां दाल महंगी है, दलितों की जान सस्ती है. चाहे PDA का नारा हो या हिंदुत्व का नारा हो, इस परिवार के आंसुओं का जवाब उन नेताओं के पास नहीं है. देखिए VIDEO