उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के उप चुनावों में शिकस्त के बाद मायावती ने कड़ा फैसला लिया है कि उनकी पार्टी भविष्य में कोई उप चुनाव नहीं लड़ेगी. मायावती ने चुनावों में EVM का दुरुपयोग होने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसके माध्यम से फर्जी मतदान किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस साजिश के पीछे बसपा को कमजोर करने का उद्देश्य है.