बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति साफ कर दी है. लखनऊ में हुई अहम बैठक में मायावती, आकाश आनंद और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने 'मुस्लिम भाईचारा कमेटी' को फिर से सक्रिय करने पर जोर दिया, जिसका मकसद दलित-मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट करना है. बैठक में एक बसपा नेता ने मायावती का संदेश देते हुए कहा, 'अगर हमारी सरकार बनती है, तो मुसलमानों पर ना बुलडोजर चलेंगे, ना उनपे फर्जी मुकदमे होंगे.'