अयोध्या में 25 नवंबर को राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा विजय ध्वज फहराने का भव्य समारोह होगा. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. नगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सजावट के शानदार इंतजाम किए गए हैं. रामलीला की राम नगरी पूरी तरह जगमगाई हुई है तथा स्वागत मंच की अद्भुत सजावट देखने को मिल रही है.