उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान अफरातफरी मच गई. सावन के सोमवार को मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी। जानकारी के अनुसार, एक बंदर बिजली के तार पर कूदा, जिसकी वजह से तार टूट गया और बिजली का तार टूटकर मंदिर के मेन गेट पर गिर गया. तार के गिरते ही उसमें करंट फैल गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोग घायल हो गए.