बहराइच के धर्मराज और शिवा गौतम का नाम अचानक से मुंबई के शूटआउट में सामने आया. इन दोनों का परिवार कहता है कि वे गरीब परिवार से हैं और इनका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है. धर्मराज ने दो महीने पहले ही पुणे जाने का फैसला किया था, जबकि शिवा गौतम को मुंबई और पुणे जाते हुए करीबन 3 साल हो चुके हैं. देखिए VIDEO