अयोध्या के पगला भारी गांव के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में एक मकान में ब्लास्ट के चलते घर मलबे में तब्दील हो गया. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी थी, तभी एक और धमाका हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सिलेंडर ब्लास्ट का मामला है, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी. हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की.