उत्तर प्रदेश पुलिस में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है. उन पर कानपुर में तैनाती के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति बनाने का आरोप है. शिकायतकर्ता मनोहर शुक्ला के अनुसार, डीएसपी ने उन्हें पैसे मांगने पर 'एनकाउंटर' की धमकी दी थी. विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शुक्ला ने भू-माफिया अखिलेश दुबे के साथ मिलकर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने, वसूली और जमीन पर कब्जा करने का एक संगठित गिरोह चलाया.