scorecardresearch
 

यूपी में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट, योगी सरकार ने हीटवेव एडवाइजरी जारी की

यूपी में इस वर्ष भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. 16 मई को बांदा में 46.2 डिग्री रिकॉर्ड तापमान दर्ज हुआ, जो पिछले पांच वर्षों का सर्वाधिक है. योगी सरकार ने हीटवेव संबंधी एडवाइजरी जारी कर राहत और स्वास्थ्य विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
यूपी में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
यूपी में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं. लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने हीटवेव को लेकर एडवाइजारी जारी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और स्वास्थ्य विभागों को अलर्ट रहने पर कहा और लोगों को हर स्तर पर सतर्क रहने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस

  • बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइंस जारी की है. लोगों से दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. लोगों से धूप से बचने को कहा गया. 
  • स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी है. ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और लू ना लगे. साथ ही हल्के रंग के कपड़े पहने की सलाह दी गई. 
  • तेज बुखार या किसी और तरह के लक्षण दिखने के बाद लोगों से पास के स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क करने को कहा गया. 
  • बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने को कहा गया. 
 

योगी सरकार की गाइडलाइंस

  • सभी जिलों के राहत और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया. 
  • अधिकारियों को मित्र प्रणाली लागू करने को कहा गया है. ताकि श्रमिकों की अधिक मदद की जाए. 
  • बच्चों, बुजुर्गों और श्रमिकों के लिए खास व्यवस्था की जाए. 

यह भी पढ़ें: गर्मी हो या सर्दी, रोजाना केला खाने से शरीर को मिलते हैं इतने लाभ, पाचन भी रहता है दुरुस्त

Advertisement

क्यों जरूरी है अलर्ट?

यूपी के अधिकांश जिलों में मई के तीसरे सप्ताह में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जा रहा है. ऐसे में कई लोग लू की चपेट में आ जा रहे हैं. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस से गर्मी से लड़ाई में मदद मिलेगी और साथ ही लोगों को सहायता आसानी से पहुंचाई जा सकेगी. 

बांदा ने तोड़ा गर्मी का रिकॉर्ड

16 मई को बांदा जिला देश का सबसे गर्म जगह रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बांदा में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश का सर्वाधिक तापमान रहा. बांदा में गर्मी ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement