उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक महिला अपने बेटे को बचाने के लिए बेटी को गोद कर लेकर चलती ट्रेन से कूद गई. महिला का बेटे चलती ट्रेन से गिर गया था.
बीसलापुर पुलिस थाना प्रभारी संजीव शुक्ला ने कहा कि ये घटना तब हुई जब सत्यवती नाम की महिला अपने 9 वर्षीय बेटे निखिल और 5 वर्षीय बेटी सेजल के साथ बीसलपुर से शाहजहांपुर की ओर जा रही थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ट्रेन चीनी मिल के पास एक गेट पर पहुंची तो निखिल ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रेन से नीचे गिर गया. ये देखकर महिला ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश में ट्रेन से छलांग लगा दी. इस दौरान महिला की गोद में उसकी बेटी भी थी. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मेडिकल कॉलेज किया घायलों को रेफर
उन्होंने बताया कि तीनों को बीसलपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनके प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. शुक्ला ने कहा कि पुलिस बाद में कानूनी कार्यवाही के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी.