उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में चौक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला इलाज कराते-कराते झोलाछाप डॉक्टर के प्रेम में पड़ गई और अपने बच्चों को छोड़कर फरार हो गई.
मामला चौक थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज दिलवाया. इलाज लंबा चला तो डॉक्टर का आना-जाना घर में बढ़ गया. इसी दौरान महिला और डॉक्टर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं.
बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला
महिला का पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है. इस दौरान महिला अपने दो बच्चों को ससुराल में छोड़कर डॉक्टर के साथ फरार हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को बहला-फुसलाकर और डरा धमका कर भगा ले गया है.
महिला अपने साथ घर के सभी सोने के जेवर और करीब दो लाख रुपये नगद भी ले गई है. परिजन बताते हैं कि महिला की शादी 11 साल पहले भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 9 और 6 साल है. घटना के बाद महिला के परिजनों और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
परिजनों ने चौक थाना में तहरीर दी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दोनों के कोर्ट मैरिज की तैयारी की बात भी सामने आई है. इस बीच बच्चे मां के लिए घर पर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं और घर का माहौल बेहद तनावपूर्ण है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.